गुरु गोविंद सिंह जयंती पर नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल, कई धार्मिक आयोजन होंगे


नोएडा. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती गुरुवार (29 दिसंबर) को धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन नोएडा के सभी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में कलेक्‍टर के निर्देशानुसार आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत सभी माध्यमिक राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इस तरह अन्‍य स्‍कूलों में भी छुट्टी रहेगी.

गुरु गोविंद सिंह जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है और इन दिन लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. देश के कई स्‍थानों पर शासकीय स्‍कूल-कॉलेजों समेत अन्‍य संस्‍थानों में छुट्टी रहती है. गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे और उनके जन्‍मदिन पर गुरुद्वारों में लंगर लगता है. उन्‍होंने सिख धर्म के लिए कई महान काम किए और ग्रंथ साहिब जी को पूरा किया था.

कीर्तन, फेरी, भक्ति गीत और गुरबानी का पाठ भी होगा
इस दिन सिख धर्म के लोगों के साथ अन्‍य लोग भी गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जाते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस दिन कई शहरों में जुलूस और संगत का आयोजन किया जाता है. कीर्तन, फेरी और भक्ति गीतों के जरिए भी गुरु को याद किया जाता है. प्रकाश पर्व पर गुरबानी का पाठ भी किया जाता है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Guru Granth Sahib, Noida news, Sikh



Source link