ग्रह स्थिति:मीन राशि में प्रवेश करेगा शुक्र, इन राशियों के लिए फलदायी, इनके लिए मुसीबत – Planetary Positions: Venus Will Enter Pisces, Fruitful For These Zodiac Signs


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शुक्र का प्रवेश 15 फरवरी से मीन राशि में हो रहा है। शुक्र ग्रह भोग विलासता, धन संपदा और वैवाहिक जीवन का कारक है, जो मीन राशि में उच्च का होता है। वर्तमान में शुक्र कुंभ राशि में शनि के साथ युति में है। ज्योतिष विशेषज्ञ अनुभव त्रिवेदी के अनुसार यह परिवर्तन विभिन्न राशियों को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करेगा।

बताया कि शुक्र के मीन राशि में गोचर से वैवाहिक जीवन में विशेष प्रभाव होंगे। किसी के लिए ये वैवाहिक सुख और किसी के लिए यह ग्रह कलेश का कारण बनेगा। अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा। फिल्म जगत से जुड़े लोगों को विशेषकर लाभप्रद रहेगा। शेयर बाजार में लाभ की स्थिति बनेगी। ब्यूटी केयर और कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज में अनुकूल स्थिति रहेगी।

जिनके लिए शुक्र अच्छा है, उन्हें इस कालखंड में मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए। जिनकी जन्म पत्रिका में शुक्र उच्च का है उनके लिए यह अति उत्तम समय है। जिन जातकों की पत्रिका में शुक्र की स्थिति प्रतिकूल है उन्हें श्री सूक्तम का पाठ अवश्य करना चाहिए।



Source link