नौका विहार पर मारपीट करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
विकास के पथ पर बढ़ते गोरखपुर शहर का जुहू-चौपाटी कहा जाने वाला नौका विहार एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि रविवार रात दोस्तों के साथ पहुंची युवतियों के बीच कपड़े पर टिप्पणी को लेकर जमकर मारपीट हुई। एक युवती साथ आई सहेली पर जूते-चप्पल से लेकर कुर्सी-मेज तक जो भी हाथ में आया चलाती रही। इस दौरान साथ आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने के बजाय वीडियो बनाने में मशगूल रहे।
यूं तो नौका विहार सुबह से देर रात तक गुलजार रहता है लेकिन शाम के साथ इसकी रौनक और बढ़ जाती है। रविवार रात भी चहल-पहल थी। इस बीच कुछ युवक-युवतियां भी पहुंचे। साथ पहुंची युवतियों में बातचीत के बीच पहनावे को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, एक युवती गालियां देते हुए दूसरे पर टूट पड़ीं। आसपास लगी दुकानों के कुर्सी-मेज से तक युवती पर फेंकने लगीं। साथ रहे पुरुष मित्रों ने पहले तो बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों को वीडियो बनाता देख सभी ने किनारा कर लिया।
इसे भी पढ़ें: छठ घाट से लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर; भाई की आरोपियों ने की पिटाई