पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के रामनगर कड़जहां फोरलेन पर गाजीपुर के युवक से वीडियो कैमरा लूटने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सुशील पासवान ने अपने साथियों संग मिलकर वारदात की थी।
एसएसपी ने बताया कि सुशील खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहता था और इसी के लिए वारदात की थी। घटना में शामिल बदमाशों की संख्या पांच होने की वजह से पुलिस ने डकैती की धारा बढ़ा दी। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवरिया के महुआडीह के सेमरहिया निवासी सुशील पासवान, अनिकेत भारती, अभिषेक पासवान, सुनील बांसफोड़, रंजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस लाइंस में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में मिले 22 मोबाइल फोन और चार्जर, बोर्ड और दीवार में थे छिपाए