पुलिस के गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए दूध कारोबारी विकास यादव की हत्या उसके तीन दोस्तों ने ही की थी। जांच में पता चला है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विकास यादव ने एक दोस्त की पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए तीनों ने हमला किया और विकास की मौत हो गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह विकास को जान से नहीं मारना चाहते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तिवारीपुर के मोहनलालपुर निवासी राज कन्नौजिया, सूरज कुशवाहा और साहिल कुशवाहा के रूप में हुई है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गोड़ियान टोला निवासी विकास मंगलवार शाम दूध बांटकर घर लौट रहा था।
तीनों ने घर के पास उसे घेर लिया और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को ट्रैक कर रही थी। फुटेज में आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।