ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के तहत जिले को मिले निवेश का लक्ष्य पूरा हो चुका है। बुधवार को करीब 72 हजार करोड़ रुपये के 324 निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं।
गोरखपुर जिले को जीआईएस को लेकर 64 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य मिला था। इसकी जब शुरुआत हुई तो विभाग को लग रहा था कि लक्ष्य पूरा नहीं होगा, लेकिन अलग-अलग विभागों ने इस पर काम करना शुरू किया तो यह लक्ष्य पूरा हो गया।
उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लक्ष्य पूरा करने से खुश हैं। सबसे बड़ा निवेश ग्रीन अमोनिया का है। इसके अलावा बांस से जुड़े उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे।