आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्राचीन काल में लिखे श्रीरामचरित मानस की कुछ पंक्तियों से समाज का बड़ा वर्ग अपमान महसूस कर रहा है। सरकार को इन पंक्तियों को इस महाकाव्य से निकाल देना चाहिए। इससे बड़े वर्गों में अपमान की भावना खत्म हो।
यह बातें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कही। वह सोमवार को गोरखपुर पहुंचने के बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार से कुछ मांगे रख रही है।
जाति आधारित जनगणना कराई जाए। जिससे जाति की आबादी के आधार पर आरक्षण का लाभ मिले। ठेकेदारी में आरक्षण को लागू किया जाए। आदिवासियों और दलितों को पहले दी गई जमीनों को वापस न लिया जाए। अति पिछड़ी जातियों के लिए 15 फीसदी का अतिरिक्त आरक्षण दिया जाए।
केंद्र और प्रदेश की सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनेगी तो हर जिला मुख्यालय पर मजबूरन आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। कहा कि आगामी 13 फरवरी को हर जिला मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी आंदोलन करेगी। अगले एक महीने तक सुनवाई नहीं होती है, तो विधानसभा का घेराव भी करेगी। यह मांगे कमजोर वर्ग उनकी तरक्की से जोड़ सकती है।