भारतीय रेल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अब रेल के इंजनों पर भी गोरखपुर लिखा दिखेगा। रेल प्रशासन ने इसकी शुरूआत कर दी है। इलेक्ट्रिक लोको शेड में जितने भी इंजन मरम्मत के लिए आएंगे, सभी पर गोरखपुर लिखा जाएगा। इसकी शुरूआत कर दी गई है। इससे यह पता चल जाएगी कि इंजन कहां का है और रेलवे को इंजन की गणना करने में आसानी होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय होने के बाद भी यहां के इंजनों पर कोई हैशटैग नहीं रहता था। जबकि, गोंडा जंक्शन में मरम्मत होने वाले इंजनों पर गोंडा का नाम लिखा रहता है। गोरखपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड में लखनऊ से लेकर छपरा तक जाने वाली ट्रेनों के इंजन की मरम्मत हो रही है।
इस समय 47 इलेक्ट्रिक इंजन लोको शेड में मरम्मत के लिए आते हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ने वाली है। इसके लिए एक अलग शॉप तैयार किया जा रहा है।
पिछले दिनों अधिकारियों ने यह सुझाव दिया कि यहां के इंजनों पर भी गोरखपुर का नाम लिखा होना चाहिए। इससे दूसरे जोन में जाने पर यह पता चल सकेगा कि इंजन कहां का है।