Gorakhpur:बेटे ने पिता के किए कई टुकड़े, फिर सूटकेस में भरकर गली में फेंका, संपत्ति के लालच में की वारदात – Son Killed His Father And Threw Several Pieces Of The Dead Body In A Suitcase


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोरखपुर में शनिवार रात संपत्ति के लालच में तिवारीपुर इलाके में बेटे ने पिता मधुर मुरली गुप्ता (62) की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव के टुकड़े कर सूटकेस में भरकर गली में छिपा दिया। आरोपी के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़े बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड आवास विकास कॉलोनी में मधुर मुरली गुप्ता परिवार के साथ रहते थे। इन दिनों संपत्ति को लेकर उनके बेटों में विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है इसी विवाद में बेटे प्रिंस कुमार गुप्ता और संतोष ने पिता को अकेला पाकर सिलबट्टे से सिर पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद धार और सिर को अलग कर कई टुकड़ों में काट दिया।

फिर भाई के कमरे से सूटकेस लाया और उस सूटकेस में शव के टुकड़ों को रखकर घर के पीछे वाली गली में छिपा दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संपत्ति के लालच में वारदात की बात सामने आई है।



Source link