Gold Price Today: सोने हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें किस भाव पर हो रही बिक्री

Gold Price Today: धातुओं के भाव में इंटरनेशनल लेवल पर ग‍िरावट आने से घरेलू बाजार में भी कमजोर हो रहे हैं। द‍िल्‍ली सर्राफा बाजार में लगा‍तार दूसरे द‍िन सोने के भाव में बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िली हैं। शुक्रवार को सोने का भाव 423 रुपये घटकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1,105 रुपये लुढ़ककर 61,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई हैं।