Gold Price in Varanasi Today: गुड न्यूज! सोना हुआ सस्ता,चांदी के भाव स्थिर फटाफट चेक करिए कीमत


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वेडिंग सीजन की शुरुआत से पहले सोने के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार को वाराणसी में 22 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 47700 रुपये पर आ गया है. वहीं बात यदि चांदी की करें तो चांदी की कीमतें 2 दिनों से स्थिर बनी है. बताते चले कि सोने और चांदी का हर दिन कीमत टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 5 नवम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये टूटकर 47700 रुपये पर आ गई.वहीं बात यदि 4 नवम्बर (शुक्रवार) की करें तो इस दिन भी सोने के कीमतों में 150 रुपये की कमी देखने को मिली थी. शुक्रवार को बाजार में सोने की कीमत 48800 रुपये थी. वहीं बात यदि गुरुवार (3 नवम्बर) की करें तो इसकी कीमत 47950 रुपये इसके पहले बुधवार (2 नवम्बर) को इसका भाव 47600 रुपये, 1 नवम्बर (मंगलवार) को इसकी कीमत 47700 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट सोने की करें तो 5 नवम्बर को 10 ग्राम सोने की 52150 रुपये रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि त्योहारों के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत हो रही है. नवबंर महीने में कई लग्न भी ऐसे में लगातार वेडिंग सीजन से पहले सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

चांदी हुआ सस्ता
वहीं बात यदि चांदी की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.स को मिली है.शनिवार को चांदी की कीमत 64 हजार रुपये प्रति किलो रहा. बता दे कि शुक्रवार को इसके कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो की कमी आई थी. इसके पहले गुरुवार को चांदी की कीमत में 800 रुपये और बुधवार को 700 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी.चौक क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि दीपावली,छठ के बाद वेडिंग सीजन के कारण इस बार बाजारों में रौनक है और उम्मीद है की आगे भी पूरे कि वेडिंग सीजन के दौरान बाजार गुलजार होगा.

Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news



Source link