ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर के खूंटहां गांव में एक विवाहिता अपने ही घर के सामने धरने पर बैठ गई। उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि सास, ननद सहित अन्य लोग घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। उन लोगों ने अंदर से ताला बंद कर दिया है। इसे लेकर शनिवार को पंचायत होनी थी।
ससुराल पक्ष के लोग पंचायत में नहीं पहुंचे तो विवाहिता अपने ससुराल पहुंच कर दरवाजे पर ही बैठ गई। फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो विवाहिता के भाई बृजेश चौहान ने 112 नंबर सहायता पुलिस को फोन कर पुलिस सहायता बुलाया। मौके पर पहुंची पीआरबी की तरफ से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो दुल्लहपुर थाने में तहरीर भी दी।
शनिवार देर रात तक विवाहिता धरने पर बैठी थी। इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि दो महीने पहले ही दुल्लहपुर थाने में दुल्हन के तहरीर पर दहेज और उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।