Ghazipur:स्कूल में 10वीं के छात्र की आंख की कॉर्निया फटी, परिजनों ने शिक्षक पर पीटने का आरोप लगाया – Cornea Of 10th Student Eye Was Torn In School Relatives Accused Teacher For Beating


आंख पर सूजन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

गाजीपुर जिले के जलालाबाद स्थित स्कूल में दो दिन पूर्व कक्षा 10 के एक छात्र की बाईं आंख में गंभीर चोट लगने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का आरोप है कि अध्यापक के पीटने से छात्र की आंख की कॉर्निया फट गई है। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की धक्कामुक्की में ही 10वीं का छात्र गिरा और उसकी आंख में चोट लग गई।

नायकडीह निवासी रामनारायण प्रजापति का सबसे छोटा पुत्र रोहन मां शारदा चिल्ड्रेन स्कूल में कक्षा में 10 में पढ़ता है। वाराणसी में पढ़ने वाले उसके बड़े भाई दीपक ने बताया कि दो वर्ष पूर्व लॉकडाउन के दौरान उसकी आंख में चोट लगी थी, उपचार से वह ठीक भी हो गया था और चश्मा लगा रहा था।

आंख से 95 फीसदी नहीं दिखाई पड़ेगा

गत छह फरवरी को रोहन स्कूल की कक्षा के बाहर दूसरे छात्र के साथ खड़ा था। इसी दौरान एक अध्यापक आए तो दूसरा छात्र कक्षा में चला गया। रोहन को उन्होंने पकड़कर पीट दिया। जिससे चश्मे का शीशा टूटकर आंख में धंस गया। किसी के फोन से रोहन ने भाई को सूचना दी। उसे वाराणसी बुलाकर दिखाया तो डॉक्टरों ने बताया कि कॉर्निया फट गई है और आंख से 95 फीसदी नहीं दिखाई पड़ेगा।



Source link