Ghazipur:कोर्ट पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, सांसदी रहेगी या जाएगी, कभी भी आ सकता है फैसला – Ghazipur: Mp Afzal Ansari Reached The Court, Police Stationed Everywhere, The Court Turned Into A Cantonment


छावनी में तब्दील हुई कचहरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज फैसला आना है। इसको लेकर एसपी कार्यालय के बाहर न्यायालय जाने वाले मार्ग को बैरिकेडिंग कर आवागमन रोक दिया गया है। पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई हैं। 

इधर फैसले को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखाई दे रही थी।  

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी व अफजाल पर फैसला आज: एके-47 से की थी कृष्णानंद राय की हत्या, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज फैसला आएगा। एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस मामले में बीते 15 अप्रैल को फैसला आना था। न्यायाधीश के अवकाश में होने के चलते फैसला नहीं आ पाया था। ऐसे फैसले के लिए 29 अप्रैल को तारीख नियत की गई थी। वर्ष 2007 के इस मामले में बीते एक अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी और 15 अप्रैल को फैसला होना था। अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है। जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है। वहीं, न्यायालय में फैसला आने को लेकर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी सुबह 10.45 बजे कोर्ट में पहुंच गए थे। इधर अफीम फैक्ट्री के पास से कचहरी और सांसद तिराहा के पास बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया।



Source link