Gazab Street: गाजियाबाद नगर निगम ने प्‍लास्टिक कचरे से बनाई ‘गजब स्‍ट्रीट’, क्‍या आपने देखी?


रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार विकास की योजनाओं के साथ-साथ शहरों की स्वच्छता पर काफी ध्यान दिए हुए है. सफाई को लेकर विभिन्न तरह के अभियान और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. लिहाजा शहर की सफाई को लेकर गाजियाबाद नगर निगम भी काफी प्रयासरत रहता है.

यही कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के वक्त नगर निगम गाजियाबाद द्वारा एक थीम ‘गजब गाजियाबाद’ लाई गई थी. इस थीम के बारे में बताने के लिए और लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता लाने के लिए कई जगहों पर पोस्टर भी लगे थे, लेकिन थीम के बाद एक बार फिर से नगर निगम का काम सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल इस बार निगम ने 6 हजार टन कचरे से एक सुंदर दीवार तैयार कर दी. इस दीवार को नगर निगम की ओर से गजब स्ट्रीट का नाम दिया गया है.

जल्द जिले में और बनेंगी गजब स्ट्रीट
गजब स्ट्रीट बनाने के बाद लोग निगम के कार्यों की काफी सराहना कर रहे हैं. वहीं, निगम का कहना है कि जल्द ही गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी गजब स्ट्रीट तैयार की जाएंगी. दरअसल गजब स्ट्रीट बनने से पहले यहां पर गंदगी फैली रहती थी.

जानिए किसकी है देखरेख की जिम्मेदारी?
दीवार की देखरेख की जिम्मेदारी होटल रेडिसन ब्लू ओल्ड को दी गई है. समय-समय पर नगर आयुक्त की टीम भी जायजा लेने के लिए पहुंच जाती है. गजब स्ट्रीट को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है. जबकि गजब स्ट्रीट इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वालों की पहली पसंद बन चुका है.

पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश
News 18 local से बात करते हुए गजब स्‍ट्रीट आए संदीप ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा हैं. पहले गंदगी देखने को मिलती थी, लेकिन अब रौनक है. सुंदर पौधों के साथ काफी अच्छा संदेश भी दिया जा रहा है.

Tags: Air pollution, Ajab Gajab, Ghaziabad News



Source link