Ganga Vilas Cruise:32 स्विस पर्यटकों को लेकर आज वाराणसी पहुंचेगा गंगा विलास क्रूज, मेहमानों का भव्य स्वागत – Ganga Vilas Cruise Will Reach Varanasi Today With 32 Swiss Tourists, Guests Will Be Given A Grand Welcome


गंगा विलास क्रूज
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोलकाता से 32 स्विस पर्यटकों को लेकर गंगा विलास क्रूज रविवार शाम को वाराणसी पहुंच जाएगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से रविदास घाट पर स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काशी भ्रमण के बाद पर्यटक हवाई जहाज से रवाना होंगे। 13 जनवरी को क्रूज से रवाना होने के लिए 33 सदस्यीय पर्यटकों का नया दल 10 जनवरी को 11.40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। पर्यटकों का स्वागत शहनाई वादन से होगा। 
गंगा विलास क्रूज के स्वागत के लिए रविदास घाट पर खास आयोजन होंगे। रात्रि विश्राम के बाद सैलानियों को काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शनिवार शाम क्रूज गाजीपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पुल की सीमा को पार कर गया। रविवार को पर्यटक लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने के बाद वाराणसी रवाना होगा। पांच सितारा होटल की सुविधाओं से लैस गंगा विलास जलयान में 18 सुइट हैं। व्यायाम और योगा के अलावा जिम, गीत और संगीत की सुविधा है। 22 दिसंबर को पर्यटकों को लेकर रवाना जलयान को छह जनवरी को ही काशी पहुंचना था, लेकिन कोहरे ने इसकी गति पर अवरोध लगा दिया है।  

पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण 
वाराणसी। स्विस पर्यटक लोक कला की विविधता से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। पर्यटक नव्य भव्य काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। धाम की ऐतिहासिकता जानने के साथ सिगरा स्थित भारत माता मंदिर जाएंगे।

 
 
दो दिन तक भ्रमण करेंगे पर्यटक
पर्यटकों का नया दल 10 जनवरी को यहां पहुंचेगा। हवाई अड्डे से महाराजा बस में सवार होकर पर्यटक रविदास घाट जाएंगे। लंच करने के बाद पर्यटक शाम को गंगा आरती देखेंगे। संस्कृति विभाग की ओर से रविदास घाट पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे। लोक कलाकार कथक नृत्य करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 11 जनवरी को पर्यटक चुनार का किला देखने जाएंगे। कजरी का लुत्फ उठाने के बाद मिर्जापुर रवाना होंगे। घंटा घर का भ्रमण कर शाम को वापस रविदास घाट पहुंच जाएंगे। 12 जनवरी को पर्यटकों का दल सारनाथ जाएगा। शाम को काशी विश्वनाथ धाम में संस्कृति मंत्रालय के प्रयागराज यूनिट की ओर से सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होंगे।  

सैलानियों में 32 पर्यटक और एक जर्मन गाइड शामिल
वाराणसी आ रहे सैलानियों में 32 स्विस मेहमान और एक जर्मन गाइड है। स्विस पर्यटक जर्मन भाषा समझते हैं, लिहाजा जर्मन जानने वाले गाइड को टूर में शामिल किया गया है। क्रूज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, अंतरा क्रूज की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है।

विस्तार

कोलकाता से 32 स्विस पर्यटकों को लेकर गंगा विलास क्रूज रविवार शाम को वाराणसी पहुंच जाएगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से रविदास घाट पर स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काशी भ्रमण के बाद पर्यटक हवाई जहाज से रवाना होंगे। 13 जनवरी को क्रूज से रवाना होने के लिए 33 सदस्यीय पर्यटकों का नया दल 10 जनवरी को 11.40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। पर्यटकों का स्वागत शहनाई वादन से होगा। 

गंगा विलास क्रूज के स्वागत के लिए रविदास घाट पर खास आयोजन होंगे। रात्रि विश्राम के बाद सैलानियों को काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शनिवार शाम क्रूज गाजीपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पुल की सीमा को पार कर गया। रविवार को पर्यटक लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने के बाद वाराणसी रवाना होगा। पांच सितारा होटल की सुविधाओं से लैस गंगा विलास जलयान में 18 सुइट हैं। व्यायाम और योगा के अलावा जिम, गीत और संगीत की सुविधा है। 22 दिसंबर को पर्यटकों को लेकर रवाना जलयान को छह जनवरी को ही काशी पहुंचना था, लेकिन कोहरे ने इसकी गति पर अवरोध लगा दिया है।  

पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण 

वाराणसी। स्विस पर्यटक लोक कला की विविधता से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। पर्यटक नव्य भव्य काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। धाम की ऐतिहासिकता जानने के साथ सिगरा स्थित भारत माता मंदिर जाएंगे।

 

 



Source link