हाइलाइट्स
गांधी बनने के लिए लड़की ने मुंडवाया सिर
ऐसा करने के पीछे का बताया खास कारण
मुस्लिम बेटियों का महापुरुष प्रेम
मेरठ. मेरठ में देशभक्ति का निराला जज़्बा देखने को मिला है. यहां एक बच्ची ने गांधी जी के रोल के लिए अपने सिर के बाल मुंडवा लिए. बाल मुंडवाना और वह भी लड़की द्वारा, यह देख लोग एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे. लेकिन जब यही बात रम्शा से पूछी गई तो उसका जवाब सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बच्ची ने कहा कि देशभक्ति उसके रोम- रोम में है. और ये तो कुछ भी नहीं. रम्शा ने कहा कि गांधी जी उसके रोल मॉडल हैं. डीएम दीपक मीणा ने भी बच्ची की तारीफ करते हुए कहा कि देशभक्ति का ये जज़्बा तो कमाल का है. डीएम ने कहा कि बच्ची को स्पेशल सर्टिफिकेट जिला प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा.
आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालते हुए अमृत महोत्सव में लोगों से शामिल होने की अपील की. रैली में कुछ छात्राओं ने खुद को स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में तैयार किया हुआ था. इनमें कुछ महात्मा गांधी बनी तो कुछ बोस और रानी लक्ष्मीबाई. गुरुवार को यहां छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जो रैली निकाली उसमें कक्षा-6 में पढ़ने वाली रम्शा लोगों की आंखों का तारा बन गई. बापू का रूप धरने के लिए रम्शा ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए. उसने कहा कि ’बापू ने तो देश के लिए अपनी जान दे दी, मैंने तो सिर्फ अपने बाल कटवाए हैं.
रैली में रम्शा ही आकर्षण का केंद्र
जब मुझे बापू का रोल करने को कहा गया तो मैंने परिवार में बाल मुंडवाने के बारे में पूछा. पिता ने भी अनुमति दी. उनका भी कहना है कि बापू देश के लिए कुर्बान हो सकते हैं, उनके लिए बाल मुंडवाने में क्या दिक्कत है. मुझे बापू का रोल मिलने पर वे बहुत खुश हैं. ’विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया में रम्शा की यह बेबाक बात वायरल हो गई. लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. रैली में केवल रम्शा ही आकर्षण का केंद्र नहीं थी. झांसी की रानी बनी थी आसिया और नेताजी सुभाष उर्मिश. देश और नायकों के प्रति बेटियों के समर्पण ने लोगों का दिल जीत लिया. आसिया ने कहा कि मुझे रानी लक्ष्मीबाई पसंद हैं.
पिता चांद मोहम्मद सैलून में करते हैं काम
रम्शा ने बताया कि उसके पिता चांद मोहम्मद सैलून में काम करते हैं. जब मैंने उनसे बापू का रोल करने को बताया तो वे खुश हुए. परिवार में मम्मी खुर्शीदा और भाई-बहन ने भी सहमति जताई. रम्शा के अनुसार पिता ने ही खुद सिर के बाल काटते हुए बापू का रोल करने को प्रोत्साहित किया. शहर के हापुड़ अड्डे इलाके में रहने वाली रम्शा बड़े बेबाकी से कहती है कि बाल का क्या है, ये तो फिर आ जाएंगे. अपने नाम का अर्थ पूछने पर रम्शा ने बताया मेरे नाम का मतलब खूबसूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, CM Yogi, Mahatma Gandhi news, Meerut news, Tiranga yatra
FIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 23:01 IST