


दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. अब ट्रेन (Train) की लगेज बोगी से सामान निकाला जा रहा है.
दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. अब ट्रेन (Train) की लगेज बोगी से सामान निकाला जा रहा है.
हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में आग क्यों लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. इधर मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली लगेज सह जेनरेटर कार में आग लगी है. घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी
गौरतलब है कि एक हफ्ते के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना सामने आई थी. बीते दिनों हरिद्वार के पास दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की सी-5 बोगी में अचानक आग लग गई. हालांकि आग के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी.20 मिनट में आग पर काबू पा लिया था
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि हजारीबाग टाउन के फुलबसिया साइडिग से बाढ़ पटना एनटीपीसी के लिए जा रही लोडेड मालगाड़ी में आग लग गई थी. शुक्रवार को पिपराडीह ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने कोडरमा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि मालगाड़ी की एक बोगी से धुआं निकल रहा है. ट्रेन के कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बाद स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने फायर ब्रिगेड कोडरमा को इसकी सूचना 16.30 बजे दी. 15 मिनट के बाद कोडरमा स्टेशन पर फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा. ओएचई लाइन काटने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया था.
more recommended stories
उप राष्ट्रपति ने दी नववर्ष की शुभकामनायें
नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले: पं बंगाल चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा जहां भाजपा लोकतंत्र के लिये खतरा बनी
गोवर्धन [मथुरा], 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
-
एशियाटिक इलेक्ट्रॉनिक्स लाया है आपके लिए न्यू मॉडल कूलर व पंखे
मुरादाबाद के टाउन हॉल स्थित कश्मीर.
-
भारत टेक्सटाइल लाया है आपके लिए लेडीज ड्रेसेस एक् से एक खूबसूरत लेडिज ड्रेसेस
मुरादाबाद चमक का पुल स्थित तहसील.