G20 Summit:बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग का सुंदरीकरण कार्य शुरू, दो करोड़ की रोशनी से जगमगाएगा शहर का हर कोना – G20 Summit Beautification Work Of Babatpur Airport Road Started,


जी20 (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जी-20 सम्मेलन को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग का सुंदरीकरण कार्य शुरू कराया गया है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस मार्ग पर डेढ़ मीटर की इंटरलाकिंग और दो मीटर का फुटपाॅथ बनेगा। टर्मिनल बिल्डिंग स्थित पार्किंग व एयरपोर्ट मार्ग को भी सुंदर बनाया जाएगा।

एयरपोर्ट मुख्य द्वार से जौनपुर मार्ग ब्रिज तक सड़क के मध्य भाग से 40-40 फीट दोनों ओर फुटपाथ और इंटरलाकिंग का कार्य कराया जाएगा। इस दौरान मुनादी भी कराई गई। मुनादी में अतिक्रमण करने वालों को तीन मार्च तक का अंतिम अवसर दिया गया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान विभाग जुर्माना भी वसूलेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर 420 स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना है। दो सड़कों पर करीब दो करोड़ की लागत से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि चौकाघाट से नमोघाट और पड़ाव तक की चार किमी सड़क पर 152 हेरिटेज व माडर्न पोल पर 232 लाइटें लगाई जाएंगी। पार्कों के सुंदरीकरण, थीम आधारित पेंटिंग और चित्रकारी होगी। साथ ही खास चौराहों को भी विशेष थीम पर बनाने की योजना है। यहां छह बैठकें प्रस्तावित हैं।



Source link