फतेहपुर में आग का कहर: 500 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख


फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को आग ने तांडव मचाया है. अलग-अलग जगहों पर शार्ट सर्किट और धूम्रपान से लगभग 500 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. आग से लाखों की फसल का नुकसान होने के बाद अब पीड़ित किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वहीं राजस्व अधिकारी आग से हुए फसलों का नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

गेहूं की खड़ी फसल में आग की पहली घटना बिंदकी के कोरवां गांव की है. जहां शब्बीर के नलकूप के पास से गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग न बुझने पर किसानों ने ट्रैक्टरों से फसल की जुताई शुरू कर दी तब आग कुछ काबू हो पाई. एक घंटे बाद फतेहपुर से दमकल के पहुंचने पर ग्रामीणों में नाराजगी भी रही. आग से 25 किसानों की 115 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

इसी तरह जहानाबाद थाना इलाके में भी आग का तांडव देखने को मिला है. फैजाबाद गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से 7 किसानों का 25 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है. बकेवर थाने के बरिगवां गांव में भी गेहूं के खेत में आग लगने से 9 किसानों की लगभग 35 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. वहीं किशुनपुर थाने के पिपरहाडेरा मजरे महावतपुर में महुआ की सूखी पत्ती जलाने से गुलाब निषाद व बन्ना निषाद की एक-एक बीघा गेहूं की फसल जल गई है. बिंदकी एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने बताया कि फसल नुकसान का आंकलन के लिए लेखपाल मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जा सके.

इन गांव में इन्हें हुआ नुकसान
इसी प्रकार ललौली थाने के दरियापुर, बेनू, गनेशपुर, करेरा, दुगरेई गांव में भी शार्ट सर्किट व ध्रूमपान से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. किसान सुरेंद्र, दशरथ, घनश्याम, ननकूपाल, मुन्नू, फूलसिंह, रमजानी, रामसजीवन, हीरा सविता, राकेश, गरीबा, गोकरन, कल्लू, फुल्लन, अवधेश, रामसजीवन, बाबूराम, महेश गौतम, बलराम सिंह, राजेंद्र गौतम, उजागर, रमेश प्रजापति, विनोद कछवाह, बुद्धराज गौतम आदि किसानों की सैकड़ों बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. दमकल टीम की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

इन किसानों की जलकर राख हुई फसल
बिंदकी कोतवाली के कोरवां गांव के किसान शब्बीर, भिक्खू, अली अहमद, मुबारक, मैकू, वहीद, हमीद, वकील, जाउल कमर, टिकरी मनौटी के अनुज, अशोक, सुशील, राम किशोर, जगजीवन राम, विशाल पासवान, जोनिहां गांव के बनारसी दास, रामू सोनकर, लालमन, जहानाबाद थाने के फैजाबाद गांव में राजन, शिव शंकर व राम खेलावन, बकेवर थाने के बरिगवां गांव के मोती लाल दिवाकर, प्यारे लाल, देशराज, प्रमोद तिवारी, संतोष अवस्थी, झल्ला यादव, झंगी लाल आदि किसानों की भी फसल जलकर राख हो गई है.

आपके शहर से (फतेहपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Fatehpur News, Uttar pradesh news, Wheat crop



Source link