फतेहपुर: छेड़खानी के विरोध में बवाल, फायरिंग के दौरान बुजुर्ग महिला को लगी गोली


फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया है. आरोप है कि लाठी-डंडो से लैस तीन दबंगो ने घर पर चढ़कर परिवार के एक व्यक्ति को जमकर पीटना शुरू कर दिया. जब आस-पास के लोग बचाव में दौड़े तो दबंगो ने तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान बुजुर्ग महिला के पैर में गोली लग गई. हमले में जख्मी महिला और उसके बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों ने अधिक ब्लीडिंग होने के चलते महिला की हालत नाजुक बताते हुए कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जबकि उसके बेटे का इलाज किया जा रहा है. घटना ललौली थाना क्षेत्र के खुर्मापुर गांव की है. पीड़ित रामजीत ने बताया कि गांव के जितेंद्र से उसकी पुरानी रंजिश है. पूर्व में इन दबंगो ने मेरे पत्नी और बेटी से छेड़खानी किया था, जिस मामले में थाने में केस भी दर्ज है.

दबंगों ने महिलाओं पर भी शुरू कर दी फायरिंग 

पीड़ित ने बताया कि मुकदमे की खुन्नस में आज आरोपी जिंतेंद्र, बिल्लार और धनंजय ने घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया. जब घर की महिलाएं बचाव के लिए आगे आईं तो दबंगो ने उन्हें भी मारा पीटा और कपड़े फाड़ डाले, जिसके बाद ग्रामीणों ने बचाव का प्रयास किया तो दबंगो ने तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में मेरी बुजुर्ग मां सावली देवी के पैर में गोली लगी है, जब कि मेरे सिर में भी गंभीर चोटें आई है.

बुजुर्ग महिला के पैर में लगी है गंभीर चोट 

बता दें, पीड़ित रामजीत की पत्नी ललिता देवी ने जिंतेंद्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर एके मौर्य ने बताया कि घायल अवस्था मां-बेटे को पुलिस लेकर आई है. बुजुर्ग महिला के पैर में गंभीर चोट है. ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो रही है. इस लिए प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि उसके बेटे के सिर में चोट है, उसका इलाज किया जा रहा है.

Tags: Fatehpur News, UP news, Woman molestation



Source link