


पुलिस को पूछताछ में शातिर गिरोह के दो और सदस्यों का पता चला है. पुलिस अब उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि ठगों का यह गिरोह फर्जी तरीके से बीमा कंपनियों (Insurance Companies) से लोगों के मोबाइल नंबर (Mobile Number) लेकर बीमा के नाम अधिक रिटर्न देने का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में रुपए जमा करवा लेता थे और उसे आपस में बांट लेता था
आरोपियों ने पीड़ित जटाशंकर सिंह से धीरे-धीरे कर के दो वर्षों में 32 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करा लिए थे. बीमा का समय पूरा होने पर उन्होंने जब 97 लाखों रुपए की मांग की तो ठग उन्हें झांसा देकर और रुपए जमा करवाते रहे. शनिवार को पुनः ठगों ने उन्हें फोन कर रुपयों की डिमांड की. मगर इस बार पहले से तैयार पुलिस, साइबर और सर्विलांस टीम ने जाल बिछाकर बस अड्डे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोनू उर्फ मनवीर सिंह, रितेश तिवारी और आकाश पांडेय है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, फर्जी चेक, सात मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, पैन कार्ड, आईएफटी सर्विसेस के कागजात और 36,500 रूपये नगद बरामद किए हैं.
पुलिस को पूछताछ में इस गिरोह के दो और सदस्यों का पता चला है. पुलिस अब उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि ठगों का यह गिरोह फर्जी तरीके से बीमा कंपनियों से लोगों के मोबाइल नंबर लेकर बीमा के नाम अधिक रिटर्न देने का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में रुपए जमा करवा लेता थे और उसे आपस में बांट लेता था.
more recommended stories
योगी सरकार ने छात्रों की दी बड़ी राहत, 20 मई तक सभी बोर्ड एग्जाम स्थगित
Uttar Pradesh News, 17 April, 2020.
एसीएफ/आरएफओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें
ACF/ RFO भर्ती-2020 के फाइनल रिजल्ट.
हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगी स्थिति
कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर.
हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ब्यान, कहा- कोरोना से बचने के दो ही उपाय लॉकडाउन या फि
हरियाणा के गृह मंत्री व स्वास्थ्य.