रोज डे पर गुलाब का फूल देते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है’ फिल्म सरस्वती चंद्र का यह गीत दो बेकरार दिलों को फूल से जोड़ने का संदेश देता है। मामला प्यार का है तो इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि जो काम फूल कर सकते हैं, वह यंत्र नहीं। गुलाब की तो बात ही अलग है। वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज-डे पर युवाओं ने गुलाब देकर प्यार इजहार किया, तो किसी ने दोस्ती का वादा।
वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज-डे पर युवाओं में खास उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार की सुबह से गिफ्ट गैलरियों, फूल विक्रेताओं के पास गुलाब खरीदने वालों की भीड़ रही। युवक-युवतियों ने पूरे उत्साह से रोज-डे मानाया। एक दूसरे को चाहने वालों को विभिन्न रंग के गुलाब उपहार में देकर प्यार का इजहार किया।