Farrukhabad Nikay Chunav:सादगी पर फिदा हुए मतदाता, धुरंधर हो गए धराशायी, आजाद नगर के सभासद चलाते चाय की दुकान – Farrukhabad Nikay Chunav: Councillor Of Azad Nagar Runs A Tea Shop


कमालगंज कस्बा के रेलवे रोड पर ग्राहकों को चाय देते नवनिर्वाचित सभासद सुभाष शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज में नगर पंचायत चुनाव में कुछ वार्ड में परिणाम चौकाने वाले रहे। सभासद पद के लिए प्रत्याशी की सादगी पर मतदाता फिदा हो गए। उन्होंने भारी भरकम प्रत्याशी के बजाय सामान्य उम्मीदवार की झोली मतों से भर दी। आजाद नगर वार्ड से चुनाव जीते सुभाष चंद्र उर्फ ढोलकिया रेलवे रोड पर ब्लाक कार्यालय के निकट चाय की दुकान से गुजर बसर करते हैं।

वह आसपास की दुकानों व कार्यालय में भी केतली ले जाकर चाय देते हैं। रामलीला के दौरान चौराहे पर होने वाली हनुमान-अंगद द्वारा की जाने वाली आरती गान के दौरान निशुल्क ढोलक बजाते हैं। इसलिए उनका नाम ढोलकिया भी पड़ गया। उन्हें निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 126 मत अधिक मिले। इस वार्ड से उन्होंने दो पूर्व सभासदों को शिकस्त देकर सफलता का परचम फहराया। किदवई नगर वार्ड से सभासद बनीं बबली के पति बंटू पेंटर हैं। उन्हें निकटतम प्रतिद्वंद्वी से करीब तीन गुना वोट मिले। जवाहर नगर से निर्वाचित न्यामत खां के पुत्र इजाजत मंसूरी पापे (टोस्ट) बेचते हैं। सर्दियों में वह रुई बेचने व रजाई भरने का काम करते हैं।



Source link