Exclusive:गिद्ध को पकड़ने गए वनकर्मी उद्देश्य से भटके, जटायु के गले को पकड़ कर खिंचवाने लगे फोटो – Photos Were Taken Holding Jatayu Neck By Forest Worker


चित्रकूट के जंगलों से गिद्ध पकड़ने के बाद वनकर्मियों ने उसे हाथ में पकड़कर फोटो खिंचवाया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

वनकर्मियों ने चित्रकूट के जंगलों से गिद्ध तो पकड़ लिया, लेकिन वन्य जीव अधिनियम कानून को ही भूल बैठे। पकड़ने के उद्देश्य को भूल, गिद्ध को हाथ में जकड़कर उसका गला दबाते हुए उसके पंजों को पकड़कर फोटो खिंचवाने लगे। इसका फोटो भी वायरल हो गया। इसके अलावा गिद्ध पकड़ने वाली टीम ने कई लोगों के साथ उसका गला पकड़ कर फोटो आधिकारिक तौर पर भी जारी किया है।

दरअसल, चित्रकूट के जंगलों से गिद्ध पकड़कर कैपिंयरगंज के भारीवैसी में बनाए जा रहे जटायु संरक्षण केंद्र में लाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले एक गिद्ध को वन विभाग की टीम चित्रकूट से पकड़ कर लाई थी। चित्रकूट से ही गिद्धों को पकड़कर यहां लाना है। इसी उद्देश्य के साथ वन विभाग की टीम चित्रकूट के जंगलों में गिद्धों को ढूंढकर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है।

बुधवार को एक गिद्ध और पकड़ में आया, लेकिन वन्य जीव जिस उद्देश्य से जंगल में गए थे, उसे भूल गए। इनका काम जटायु को सुरक्षित पकड़ना है, लेकिन उन्होंने पकड़ने के बाद गिद्ध को पकड़कर फोटो खिंचवाने लगे।

 



Source link