Exclusive:बिजली निगम के डायरेक्टर टेक्निकल पर भ्रष्टाचार का मुकदमा, काली कमाई पर विजिलेंस की कार्रवाई – Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Director Technical Accused For Corruption Case Filed In Varanasi


पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के डायरेक्टर (टेक्निकल) पृथ्वीपाल सिंह के खिलाफ वाराणसी के चितईपुर थाने में आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई विजिलेंस के इंस्पेक्टर चंद्रभूषण प्रजापति की तहरीर के आधार पर की गई है। मामला सार्वजनिक होते ही पीवीवीएनएल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पृथ्वीपाल सिंह वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डायरेक्टर (टेक्निकल) के पद पर फरवरी 2020 से तैनात हैं।

आय से 97 लाख रुपये ज्यादा खर्च

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लखनऊ स्थित मुख्यालय के अध्यक्ष ने पृथ्वीपाल सिंह की संपत्ति की जांच के लिए विजिलेंस को कहा था। जांच में सामने आया कि एक जून 1986 से 30 जून 2022 तक पृथ्वीपाल सिंह की आय चार करोड़ 62 लाख 82 हजार 776 रुपये थी। लेकिन, इस अवधि में उनके द्वारा पांच करोड़ 60 लाख 62 हजार 667 रुपये खर्च किए गए।

इस तरह से पृथ्वीपाल सिंह ने अपनी आय से 97 लाख 79 हजार 891 रुपये ज्यादा खर्च किए। यह रुपये पृथ्वीपाल सिंह द्वारा वैध स्त्रोतों से अर्जित आय से 21.13 प्रतिशत ज्यादा है। यह रुपये कहां से आए, इसकी पड़ताल की जा रही है। 



Source link