Electricity Workers Strike:मिर्जापुर में 20 घंटे से बिजली गायब, पानी के लिए भटक रहे लोग, मचा हाहाकार – Electricity Missing For 20 Hours In Mirzapur, People Wandering For Water, There Was An Outcry


Electricity workers strike: मिर्जापुर में 20 घंटे से बिजली गायब, पानी के लिए भटक रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। नगर के  वासलीगंज घंटाघर सहित कई मोहल्लों में बीस घंटे से अधिक समय से बिजली गायब है। पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।  जिले के मड़िहान, लालगंज, पटेहरा, चुनार, जिगना आदि क्षेत्रों में पहले से ही बिजली का संकट है। जिलाधिकारी ने रात में पथरहिया विद्युत उप केंद्र का दौरा किया था और विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की बात कही थी।

विंध्याचल सहित कई मोहल्लों में तो विद्युत आपूर्ति बहाल हुई लेकिन कई जगह एक मिनट के लिए भी बिजली नहीं आई। विद्युत कर्मियों की हड़ताल का असर साफ दिखाई दे रहा है। नगर के कई मोहल्लों में ही शनिवार की दोपहर दो बजे से जो बिजली गायब हुई वह रविवार की सुबह नौ बजे तक नहीं आई।

रविवार होने के कारण नगरवासी आराम की मुद्रा में थे लेकिन रात भर बिजली न रहने के कारण सुबह से ही वह पानी के लिए इधर उधर भटकने लगे। जिन लोगों ने टंकी में पानी स्टोर किया था। उनका पानी ही समाप्त हो गया। इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया। मोबाइल चार्जिंग की भी समस्या हो रही है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो किसी प्रकार से काम चल जाता है लेकिन नगर में लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा है। वहीं बिजली विभाग के उच्चाधिकारी हड़ताल में ना होने का दावा करते हैं  लेकिन लगता है उनका भी मौन समर्थन हड़ताली कर्मचारियों के साथ है। नागरिकों का आक्रोश चरम पर है।



Source link