एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य ने फिल्म ‘विधायक दर्जी’ का पहला लुक किया शेयर, गुजरात में चल रही है शूटिंग


एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) ने फिल्म विधायक दर्जी (Vidhayak Darji) की शूटिंग से पहला लुक रिवील किया, जिसमें वो निर्देशक धीरू यादव के साथ फिल्म के सीन पर बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं. मणि ने बताया कि उनके किरदार का नाम पुष्पा है.

एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) ने फिल्म ‘विधायक दर्जी’ (Vidhayak Darji) की शूटिंग से पहला लुक रिवील किया, जिसमें वो निर्देशक धीरू यादव के साथ फिल्म के सीन पर बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं. मणि ने बताया कि उनके किरदार का नाम पुष्पा है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 20, 2021, 8:00 PM IST

फिल्म ‘विधायक दर्जी’ (Vidhayak Darji) की शूटिंग से पहला लुक सामने आया है. गुजरात के लोकेशन्स पर शूट कर रहीं एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है. मणि ने अपने फैंस के लिए उनके कैरेक्टर की झलक भी दिखाई. उन्होंने सेट से कुछ फोटो पोस्ट की जिसमें वो निर्देशक धीरू यादव के साथ फिल्म के सीन पर बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं. मणि ने बताया कि उनके किरदार का नाम पुष्पा है. निर्देशक धीरू यादव ने भी फोटो शेयर कर मणि के काम की तारीफ की थी.

इसके अलावा मणि देशभक्ति नाटक ‘मेरा भारत महान’ में भी दिखाई देंगी, जिसमें वो रवि किशन और पवन सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 15 अगस्त, 2021 को स्क्रीन पर आने वाली है. इस भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह और सुपरस्टार व भाजपा सांसद रवि किशन एक साथ नजर आएंगे. भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट्स 1.51 करोड़ में बिके हैं, जिसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से सबसे बड़ा अमाउंट माना जा रहा है.

इस फिल्म के ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट्स को वर्ल्ड वाइड रिकॉडर्स (Worldwide Records) के रत्नाकर कुमार ने 1 करोड़ 51 लाख में खरीदा है. इस कीमत को देखते हुए रवि किशन ने कहा भी था कि यह दिन भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है जब किसी भोजपुरी फिल्म के ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट्स के लिए इतनी बड़ी रकम मिली है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल जौनपुर में चल रही है. जौनपुर एक्टर रवि किशन का गृह जनपद भी है और फिल्म के मेकर विपुल राय भी जौनपुर के ही रहने वाले हैं.






Source link