एकेटीयू :एक जनवरी तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई – Date For Filling Application Form In Aktu Extended.


ख़बर सुनें

एकेटीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक बार फिर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विवि प्रशासन के अनुसार अब विद्यार्थी एक जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही सेमेस्टर परीक्षा का निर्धारित शुल्क भरने की तिथि भी 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि अभी परीक्षाएं चार जनवरी से ही प्रस्तावित हैं।

विवि प्रशासन की ओर से जल्दबाजी में सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तो जारी कर दिया गया था लेकिन इसकी तैयारियां पूरी नहीं थीं। इस वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी। चैलेंज इवैलुएशन का परिणाम भी अभी तक नहीं जारी हो सका है। इन सारी दिक्कतों को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार सत्र 2022-23 के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक जनवरी तक बढ़ाई गई है।

कॉलेजों की ओर से परीक्षा अपूर्ण होने के कारण इसे बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। प्रो. पालीवाल ने बताया कि चार जनवरी से शुरू हो रही परीक्षा के क्रम में कॉलेजों की ओर से अपने यहां डिटेंड किए गए विद्यार्थियाें की सूची 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक ईआरपी के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है। इसके बाद यह मान लिया जाएगा कि संस्थान द्वारा कोई भी छात्र डिटेंड नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी के विषम व सम सेमेस्टर की परीक्षा के सेशनल, प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट परीक्षा के नंबर ईआरपी पर अपलोड करने की तिथि 30 दिसंबर शाम चार बजे तक बढ़ाई गई है।

विस्तार

एकेटीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक बार फिर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विवि प्रशासन के अनुसार अब विद्यार्थी एक जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही सेमेस्टर परीक्षा का निर्धारित शुल्क भरने की तिथि भी 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि अभी परीक्षाएं चार जनवरी से ही प्रस्तावित हैं।

विवि प्रशासन की ओर से जल्दबाजी में सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तो जारी कर दिया गया था लेकिन इसकी तैयारियां पूरी नहीं थीं। इस वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी। चैलेंज इवैलुएशन का परिणाम भी अभी तक नहीं जारी हो सका है। इन सारी दिक्कतों को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार सत्र 2022-23 के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक जनवरी तक बढ़ाई गई है।

कॉलेजों की ओर से परीक्षा अपूर्ण होने के कारण इसे बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। प्रो. पालीवाल ने बताया कि चार जनवरी से शुरू हो रही परीक्षा के क्रम में कॉलेजों की ओर से अपने यहां डिटेंड किए गए विद्यार्थियाें की सूची 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक ईआरपी के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है। इसके बाद यह मान लिया जाएगा कि संस्थान द्वारा कोई भी छात्र डिटेंड नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी के विषम व सम सेमेस्टर की परीक्षा के सेशनल, प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट परीक्षा के नंबर ईआरपी पर अपलोड करने की तिथि 30 दिसंबर शाम चार बजे तक बढ़ाई गई है।



Source link