


Betul-बच्ची अब स्वस्थ है और अपने घर लौट रही है.
Betul : बैतूल जिला अस्पताल में 18 फरवरी के दिन जन्मी एक बच्ची के नाम के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बच्ची का नाम ही बैतूल (Betul)रखा गया है
मज़ेदार संयोग
बैतूल जिला अस्पताल में 18 फरवरी के दिन जन्मी एक बच्ची के नाम के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बच्ची का नाम ही बैतूल रखा गया है.दरअसल इस बच्ची के बैतूल में जन्म से एक संयोग जुड़ा है.आगरा में रहने वाली कुसमा बघेल जीएनएम की परीक्षा देने 17 फरवरी को बैतूल आई थीं.वो गर्भवती थीं. बैतूल में 18 फरवरी को उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया. कुसुमा को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया.बच्ची को जन्म देने के दूसरे ही दिन कुसमा प्रेक्टिकल एग्जाम देने भी गईं.
सब खुशबैतूल में बच्ची का जन्म और जीएनएम की परीक्षा भी सरलता से हो गई.बस इसी खुशी में कुसमा और उसके पति ने बेटी का नाम बैतूल रख दिया. कुसमा के सुरक्षित प्रसव और उसे पेपर देने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जिला अस्पताल के स्टाफ ने भी खासी मेहनत की.अब जबकि कुसमा ने बेटी का नाम ही बैतूल रख दिया है तो अस्पताल के स्टाफ सहित पूरा जिला इस फैसले पर गर्व महसूस कर रहा है.
दो बैतूल
अब ये बच्ची जहां भी रहेगी बैतूल जिले का नाम इसके साथ चलेगा. कुसमा अपनी बेटी को लेकर वापस आगरा जा रही हैं.यानि अब एक बैतूल मध्यप्रदेश में तो एक उत्तरप्रदेश के आगरा में होगा.
more recommended stories
UP सरकार का आदेश, RTPCR टेस्ट नेगेटिव आने पर भी दिखे सिम्टम्स तो कोरोना मरीज माना जाए
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए.
-
स्टार कलेक्शन दे रहा है आपको जींस शर्ट t-shirt स्पेशल परफ्यूम और बेल्ट पर्स और काफी कुछ
मुरादाबाद के करूंला स्थित पीर का.
चन्दौली: दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिक संडे लॉकडाउन में फंसे, किराए के नाम पर हो रही लूट
मुगलसराय स्टेशन के बाहर संडे लॉकडाउन.
UP कोविड कमांड सेंटर की कर्मचारी ने फोन कर कोरोना मरीज से कहा- जाकर मर जाओ
यूपी कोविड कमांड सेंटर की महिला.