जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे प्रतिबंधित रहेगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुसूस-ए-मोहम्मदी के लिए डीजे को बैन कर दिया गया है। अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल की ओर से आला हजरत दरगाह के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी की कयादत में 28 सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा।
कोहाड़ापीर स्थित एक हाल में मंगलवार को जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के सदर और सचिव की बैठक हुई। इसमें जुलूस कमेटी के सदर सैयद आसिफ मियां व सचिव शान अहमद रजा ने उनको दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जुलूस का मंच घंटाघर में सजेगा। बैठक में मुफ्ती कफील रजवी, मुफ्ती सलीम नूरी, हाजी उवैस खान, हाजी शावेज हाशमी, शम्मू खान, अफजाल बेग, हाफिज मुशाहिद रजा, हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, परवेज नूरी, हाजी अब्बास नूरी पिल्लू भाई शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली में डीजे दहला रहे कलेजा: दुकान की छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, चटके कांच; दिल-दिमाग के लिए भी खतरा