एडीजी की सनसनीखेज रिपोर्ट :एडीएम सिटी दफ्तर से परीक्षा माफिया संग हुई 91 बार बात, अब कार्रवाई की तैयारी – Talked With Exam Mafia 91 Times From Adm City Office


Prayagraj : माघ मेला क्षेत्र स्थित खाक चौक में सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे कथावाचक मोरारी बापू।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लेखपाल मुख्य परीक्षा-2021 में सेंध लगाने वालों के तार एडीएम सिटी दफ्तर से भी जुड़े हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार द्वारा चार माह पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एडीएम सिटी के दफ्तर में तैनात लिपिक व उसके सहायक की परीक्षा माफिया से क्रमश : दो व 89 बार बात हुई है। एडीजी के इस पत्र से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है।

हालांकि एडीजी ने लिपिक लक्ष्मीशंकर यादव और उनके सहयोगी बृजपाल को गैर जनपद स्थानांतरित करने की संस्तुति की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंडलायुक्त ने लिपिक का पटल परिवर्तन किए जाने की बात कही है। दरअसल 31 जुलाई 2022 को करेली स्थित चेतना गर्ल इंटर कॉलेज के केंद्र पर हुई लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में नकल कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, अध्यापक और लिपिक के गठजोड़ की बात सामने आई थी। करेली थाने में इसका मुकदमा भी दर्ज है।



Source link