Earthquake In Hathras:भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग, लोग अपने घरों से निकले बाहर – Light Tremors Of Earthquake In Hathras


सिकंदराराऊ में भूकम्प के झटकों के दोरान छत पर पंखा हिलता नजर आया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश के कई जिलों के साथ हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ व अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस कारण लोग अपने घरों से भी निकल आए। आपदा विभाग के अनुसार के कुछ स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस जरूर हुए हैं, लेकिन इतने झटके तेज नहीं थे, उनकी तीव्रता को मापा जा सके। भूकंप आने को लेकर चर्चाएं जोरों पर रहीं। 

पश्चिमी यूपी के जिलों में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई। सिकंदराराऊ, सादाबाद क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सिकंदराराऊ के मोहल्लों में लोग सड़कों पर निकल आए। 

जीटी रोड पर झटके तेज होना बताया गया। यह झटके करीब 2.50 बजे महसूस किए गए। जिला आपदा समन्वयक लेखराज ने बताया कि जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी मिली है, लेकिन भूकंप के झटके इतने तीव्र नहीं थे, कि उनकी तीव्रता को मापा जा सके।



Source link