दुष्कर्म से गर्भवती हुई किशोरी:आरोपियों ने बच्चे को भी छीना, देह व्यापार के लिए बनाया दबाव और फिर… – Teenage Girl Became Pregnant Due To Rape: The Accused Snatched The Child As Well And Forced Her For Prostituti


दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर एक युवक ने उसे गर्भवती कर दिया। लोकलाज के भय से किशोरी युवक के साथ ही रहने लगी। किशोरी जिस युवक के साथ रहती थी वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया तो उसे उसके साथ जेल जाना पड़ा। जेल से छूटने पर उसे देह व्यापार करने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रकरण को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने में लालपुर पांडेयपुर थाने में लालपुर निवासी युवक और उसकी तीन बहनों के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने के आरोप के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता के अनुसार, उसके साथ लालपुर निवासी युवक ने दुष्कर्म किया। उसने सितंबर 2019 में पुत्र को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद लोकलाज के कारण युवक के साथ ही रहने लगी। बच्चे को जन्म देने के बाद युवक और उसकी तीन बहनें उसे प्रताड़ित करने लगी। इस संबंध में 27 मई 2020 को कैंट थाने में एनसीआर दर्ज किया गया था। युवक और उसकी बहनों ने उसके बेटे को छीन लिया। वह जिस युवक के साथ रहती थी, वह चोरी के आरोप में जेल भेजा गया। पीड़िता के अनुसार युवक के कारण उसे भी जेल जाना पड़ा। अब युवक और उसकी तीनों बहनें उस पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाती हैं। प्रताड़ना से आजिज आकर उसने पुलिस से गुहार लगाई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि एडीसीपी (महिला अपराध) के निर्देश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

 



Source link