डुप्लीकेट सलमान खान ने यूपी पुलिस के सामने किया सरेंडर, जानें क्यों?


इनपुट- ऋषभ

लखनऊ. डुप्लीकेट सलमान खान उर्फ आजम अंसारी ने रेलवे पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसपर रेल पटरी पर वीडियो बनाने का आरोप है. कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. सोमवार को आजम उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान ने आरपीएफ के सामने सरेंडर कर दिया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर 20 अगस्त को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में डुप्लीकेट सलमान खान डालीगंज रेलवे पुल पर लाइन के बीचो बीच रील बनाता दिख रहा है. मामला आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र तक पहुंचा तो उन्होंने लखनऊ सिटी आरपीएफ प्रभारी को रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया. आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 147,145 और 167 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सोशल मीडिया को आधार बनाते हुए मामला दर्ज किया.

आरपीएफ ने बिना अनुमति के रेलवे ब्रिज पर जाने और और वीडियो बनाने के साथ रेलवे लाइन पर धूम्रपान का आरोप लगाया गया. मामले की जांच करते हुए आरपीएफ निरीक्षक सुरेश कुमार ने डुप्लीकेट सलमान खान की पहचान कर छापा मारा. वह घर से गायब रहा. कुछ दिन बाद उसने एक वीडियो बनाकर कहा कि यह पुराना मामला है. तब उसे रेलवे एक्ट की जानकारी नहीं थी. हालांकि रेलवे एक्ट में छह माह की कारावास का प्रावधान होने के कारण आजम अली अंसारी ने सोमवार को लखनऊ सिटी आरपीएफ पोस्ट पर आत्मसमर्पण कर दिया. उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर कार्यवाही के बाद रेलवे न्यायालय भेजा जाएगा.

Tags: Lucknow news, Salman khan, UP news



Source link