लखनऊ जिलाधिकारी ने कोरोना को देखते हुए लोगों की मदद के लिए नए नंबर जारी किए हैं.
लखनऊ के लिए वहां के डीएम ने कुछ अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसमें शिकायतों, सैनेटाइज़ेशन, शव वाहन, ऑक्सीजन, दवा, शमशान घाट पर अंतिम संस्कार सम्बंधित शिकायतों के साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित शिकायत के लिए अतिरिक्त नंबर जारी किये गए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए जिलाधिकारी ने कुछ अतिरिक्त नंबर जारी किए हैं. शिकायतों, सैनेटाइज़ेशन, शव वाहन, ऑक्सीजन, दवा, शमशान घाट पर अंतिम संस्कार से सम्बंधित शिकायतों के साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित शिकायत के लिए अतिरिक्त नंबर जारी किये गए हैं. पुराने नम्बरों के अतिरिक्त भी कॉल सेंटर/डेडिकेटेड अन्य हेल्पलाइन नम्बर शुरू किए गये हैं. अगर किसी को मेडिसिन घर पर मंगाना है और ऑक्सीजन मंगवानी है तो वह 0522-2616161 / 1800 180 5080 नंबर पर कॉल कर सकता है. हर्स वाहन के लिए भी टोल फ्री नम्बर 1800 180 5780 है. अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की देखभाल सम्बंधित अन्य समस्या/ शिकायत हेतु ईमेल आईडी : dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com अथवा वाट्सअप 9454416482 पर लिखित शिकायत भेजी की जा सकती है. इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर (ICCCC) की हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था की गई है. बुधवार को हल्की राहत मिली, नए केस से ज्यादा ठीक होने वाले उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 29824 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना की जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या अब बढ़ गई है. 35903 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए. वहीं इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए.मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.