दिवाली पर आप मेहंदी में फ्लोरल पैटर्न, पत्तियों वाली डिजाइन बनवाना चाहती हैं, जो ज्यादा हाथों में भरी हुई भी ना लगे तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसे लगवाने के बाद आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे सलवार कमीज, लॉन्ग स्कर्ट, लहंगा, मॉर्डन जूलरी पहनेंगी तो बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी. (Image-instagram/mehndi5655)