गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने दिवाली व छठ में घर जाने वालों के लिए अतिरक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है. ये बसें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम शहरों तक सेवाएं देंगी. उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल तक बसें चलाई जा रही हैं. यानी अगर दिवाली में घर जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं मिला है तो चिंता की बात नहीं है. उत्तर प्रदेश परिवहन एनसीआर के गाजियाबाद से 350 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर चुका है.
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से त्यौहारी सीजन में 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके बाद भी भीड़ रहती है तो 150 और बसें चलाई जाएंगी. इस तरह कुल मिलाकर 350 बसें चलाई जाएंगी. इनमें से अधिकतर बसें पूर्वांचल एवं उत्तराखंड के लिए भी चलेंगी. अतिरिक्त बसों से दिवाली, भैयादूज व छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. इन बसों का संचालन 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें साधारण और एसी बसें शामिल होंगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और गाजियाबाद के कौशांबी से किया जाएगा. लंबी दूरी मसलन पूर्वांचल एवं उत्तराखंड के लिए जहां अतिरिक्त बसों को लगाया गया है, वहीं कम दूरी की बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे.
ऑन डिमांड चलाई जाएंगी बसें
बसों को ऑन डिमांड लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज आदि रूटों पर भी चलाया जाएगा. कम दूरी पर चलने वाली बसों को सवारी उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश दिए गए, जिससे ज्यादा से ज्यादा फेरे लगाए जा सकें. एक बार में हर डिपो पर 25 बसें तैयार रहेंगी. जरूरत पड़ने पर बसों का संचालन किया जाएग.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, UP Roadways
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 11:03 IST