डिवाइडर फांद कर आई मौत:संभल नहीं सका ऑटो…उड़ गए परखच्चे, बोले- तेज झटका लगा, आंखों के सामने था खौफनाक मंजर – Dumper Crushed Auto In Kannauj, Two Died And Nine Seriously Injured, Search Continues For Absconding Driver


कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में टायर फटने से हुए हादसे का मंजर देखकर लोग कांप उठे। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टायर फटने के बाद चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। टायर फटते ही बेकाबू हुआ डंपर दाईं तरफ डिवाइडर को फांदता हुआ दूसरी लेन में पहुंच गया।

तभी उधर से गुजर रहा ऑटो-रिक्शा उसकी चपेट में आ गया। सबकुछ बिल्कुल पलक झपकते हो गया। कोई कुछ समझ नहीं सका। जब तक मामला समझ में आया, हर तरफ चीखपुकार मच गई। सवारियों की चीख और इलाके के लोगों के शोर से इलाका गूंज उठा।

दोहपर में जब तेज रफ्तार डंपर का टायर फटा, तो तेज आवाज हुई। इसके पहले के कोई समझ पाता, तब तक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करता हुआ रोड की दूसरी तरफ चला गया। उसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर से टकरा कर ऑटो-रिक्शा उसके अगले हिस्से में फंस गया।



10 मीटर तक घिसटता गया ऑटो

इसके बाद घिसटता हुआ 10 मीटर दूर तक सड़क से नीचे उतर गया। खेत की मेड़ से टकराकर डंपर रुका। इस दौरान कुछ सवारियां पहले ही उछल कर नीचे गिर चुकी थीं। बाकी सवारियां ऑटो-रिक्शा में ही फंसी थीं। उन्हें ग्रामीणों की मदद से निकालकर एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।


मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं घायल

हादसे की जानकारी लगते ही तिर्वा कोतवाल संतोश कुशवाहा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में एएसपी डॉ. अरविंद कुमार भी पहुंच गए। घटना की पूरी जानकारी करके जख्मी सवारियों से मेडिकल कॉलेज में मिलकर उनका हाल जाना।


हादसे में बाल-बाल बचे

जिस ऑटो-रिक्शे को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने रौंदा, उसमें 11 सवारियां थीं। उसमें दो की मौत हो गई है। नौ सवारियों में औरैया जनपद के संहार थाना क्षेत्र के बंदरिया पुर गांव निवासी सुफीन (28) व बहन साबरीन (18), सदर कोतवाली क्षेत्र के सफदर गंज निवासी ताहिर (26) जनपद इटावा के थाना सैफई गांव निवासी रिपुंजय (22) शामिल हैं।


साथ ही, जालौन निवासी छोटू (23), इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मंझिला गांव निवासी आनंद कुमार (30), फर्रुखाबाद के कमाल गंज थाना के गुलरिया गांव निवासी ताहिर की पुत्री अर्शी (07), कोतवाली क्षेत्र के सिकरोरी गांव निवासी सूरज (25) , मोहसीन (28) को जख्मी हालत में एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।




Source link