

लखनऊ. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गयी है. लखनऊ, मेरठ, शामली, बरेली, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जिलों में पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. वहीं, यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ उन्होंने जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी अपनी तैनाती वाले जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. कुमार ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की व्यवस्था करें.
इसके साथ एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि नई दिल्ली पुलिस के साथ हमारी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है. नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है. हालांकि इस दौरान यूपी पुलिस की खास नजर दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी यूपी के जिलों पर है.
#WATCH दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और PAC की व्यवस्था करें, विशेषकर दिल्ली से सटे इलाकों में: प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था) उत्तर प्रदेश, लखनऊ pic.twitter.com/YuzwCj0pF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
अयोध्या समेत यूपी के सभी हनुमान मंदिरों पर पुलिस का पहरा
यही नहीं, दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए पथराव के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिले के बड़े पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली में हिंसा के बाद न सिर्फ मेरठ और आसपास के जिलों में प्रमुख हनुमान मंदिरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है बल्कि आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है. वहीं, अराजक तत्वों पर भी एलआईयू तंत्र सक्रिय है. इसके अलावा पुलिस संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, जितने भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं वहां पुलिस अलर्ट मोड पर है. लगातार पेट्रोलिंग और गश्त की जा रही है, ताकि दिल्ली जैसी कोई घटना मेरठ रेंज के किसी भी जिले में ना हो सके.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
more recommended stories
-
हरदोई जेल के बाथरूम में बंदी ने ब्लेड से गला रेतकर दी जान, मचा हड़कंप
हरदोई. हरदोई स्थित जिला कारागार से.
-
अयोध्या: फिर अस्तित्व में आएंगे रामनगरी के प्राचीन कुंड, सेटेलाइट सर्वे से तैयार हो रहा खाका
अयोध्या. भगवान रामलला के भव्य मंदिर.
-
काशी धर्म परिषद की बैठक में संत बोले- गला काटने वाले इस्लामी जिहादियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
वाराणसी. वाराणसी के लमही स्थित सुभाष.
-
UP: हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी
लखनऊ. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की.
-
UP में महिला ने 4-4 हाथ- पैर वाली बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में.
-
नोएडा में अब कोरियाई रेस्टोरेंट का भंडाफोड़, यहां आते-जाते थे संदिग्ध चीनी नागरिक
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में.
-
हरदोई में 11वीं के छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिजन बोले- डिप्रेशन का था शिकार
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi).
-
Ayodhya: 5 माह की गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया हत्याकांड का खुलासा, आरोपी निकला नाबालिग प्रेमी
अयोध्या. अयोध्या पुलिस ने 2 जून.
-
बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर की अब बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस तैयार कर रही हिस्ट्री शीट
प्रयागराज. देवरिया जेल कांड में लंबे.
-
लखीमपुर खीरी: मोटरसाइकिल पर सवार थे परिवार के चार लोग, बस की चपेट में आकर हो गई मौत
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर.