दिल्‍ली से एनएच 9 होकर मेरठ, मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक जरूर देखें ट्रैफिक डायवर्जन


गाजियाबाद. ब्रजघाट पर लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एनएच9 समेत कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. हाईवे पर रूट डायवर्जन का रूट प्लान तैयार कर लिया है. प्‍लान मेले में भीड़ आने की स्थिति को देखते हुए ही लागू किया जाएगा. भीड़ आखिरी के दिनों में आती है.

ब्रजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला 29 अक्तूबर से आरंभ होकर 10 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 8 नवंबर की शाम चतुर्दशी पर दीपदान करने के लिए मेला स्थल और ब्रजघाट के गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इस वजह से आसपास के सड़कों पर जाम लगा  जाता है. जाम से बचाने के लिए दिल्‍ली, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद और बुलंदशहर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्जन किया जाएगा. वाहन चालक डायवर्जन देखकर ही चलें.

यहां रहेगा डायवर्जन

. मुरादाबाद से दिल्ली – मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर से नहटौर से बिजनौर से मीरापुर से मवाना से मेरठ मोदीनगर से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा.

दिल्ली से चांदपुर- गजरौला होते हुए दिल्ली को जाने वाले वाहनों को मवाना से मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा.

. अमरोहा से दिल्ली- अमरोहा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को नूरपुर से बिजनौर से मवाना से मेरठ, गाजियाबाद से दिल्ली भेजा जाएगा.

दिल्ली से मुरादाबाद- दिल्ली से हापुड़,बुलंदशहर से नरौरा वाया डिबाई से बबराला से बहजोई से चन्दौसी से वाहन मुरादाबाद जाएंगे.

. हापुड़ से मुरादाबाद – हापुड़ से गुलावठी से बुलंदशहर से नरौरा वाया डिबाई से बबराला से बहजोई से चंदौसी से मुरादाबाद वाहन जाएंगे.

. मेरठ से मुरादाबाद – मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को मवाना रोड से मीरापुर बैराज से बिजनौर कोतवाली होकर नहटौर से धामपुर से कीड के रास्‍ते निकाला जाएगा.

Tags: Road Jam, Traffic Jam, Traffic Police



Source link