धर्मांतरण का मामला:आरोपी कंवरपाल ने खोले कई राज, गरीब लड़कियों के विवाह के नाम पर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन – Conversion Case: Funding Connected To Other States, Accused Kanwarpal Revealed Many Secrets


धर्मांतरण का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कंकरखेड़ा पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को मंगलवार को दिल्ली से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह के नाम पर धर्मांतरण कराया जाता था। वही धर्म परिवर्तन के नाम पर फंडिंग करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 

दो दिन पूर्व कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की दोपहिया रोड की पालम विहार कॉलोनी के एक मकान में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मकान में 50 से अधिक लोग प्रार्थना करते हुए मिले थे। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस जैकब नाम के आरोपी को थाने ले आई थी। पूछताछ में जैकब ने बताया था कि उसके पिता कंवरपाल 20 साल से धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे हैं। वही धर्म परिवर्तन कराने के लिए फंडिंग जॉनसन फास्टर नाम का युवक करता है।

यह भी पढ़ें: Ramzan 2023: साढ़े 13 घंटे का होगा पहला रोजा, सेहत का रखें ध्यान, बिल्कुल न पिएं ये पेय पदार्थ

मंगलवार को पुलिस ने कंवरपाल को दिल्ली के अस्पताल से पकड़ लिया था, जहां आरोपी अपने पिता का इलाज करा रहा था। थाने में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जॉनसन फास्टर से 20 साल पूर्व मिला था। जॉनसन फास्टर ही धर्मांतरण के नाम पर फंडिंग करता था। वह गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह के नाम पर धर्मांतरण कराता था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी जॉनसन फास्टर के संस्था व घर पर दबिश दी थी लेकिन वह नहीं मिला। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि कंवरपाल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।



Source link