दहेज के लिए पति बना शैतान, दहेज के लिए पत्नी के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा

लखनऊ। हरदोई में दहेज के लिए पति शैतान बन गया। उसने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर पीटा और फिर उसकी छाती पर बैठकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।