Dev Deepawali 2022: 21लाख दीपों से रोशन होगी काशी, जानें किन रास्तों पर है रूट डायवर्जन


हाइलाइट्स

करीब 21लाख दीपों से काशी के घाटों को रोशन किया जायेगा
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ख़ास इंतजाम किए हैं
कई रास्तों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है

वाराणसी. काशी में सोमवार को देव दीपावली के मौके पर भव्य तैयारियां की गई हैं. करीब 21लाख दीपों से काशी के घाटों को रोशन किया जायेगा. अलग-अलग घाटों पर विशेष आयोजन होने हैं. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ख़ास इंतजाम किए हैं. कई रास्तों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

दरअसल, आज देव दीपावली के मौके पर देश-विदेश से लेकर पर्यटकों का जमावड़ा काशी में लगा हुआ है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन किया गया है. देव दीपावली के मौके पर पुलिस ने गोदौलिया-दशाश्वमेध और गोदौलिया-मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन घोषित किया है. इसके अलावा चार और तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुरा और रामापुरा से गोदौलिया के बीच प्रतिबंधित किया गया है. यह सभी वाहन डायवर्ट होकर आगे जाएंगे.

लंका-अस्सी मार्ग पर नहीं चलनेगे कोई वाहन
आज के लिए पुलिस ने जो इंतजाम किया गया है उसके मुताबिक बेनिया और मैदागिन टाउनहाल पार्किंग में चार, तीन पहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा, इसके अलावा पड़ाव सूजाबाद चौकी से चार पहिया, ऑटो को राजघाट पुल पर प्रतिबंधित किया गया है. भदऊं चुंगी से भैंसासुर घाट कोई बड़ा वाहन नहीं जाएगा. कज्जाकपुरा तिराहे से बड़े वाहनों को राजघाट जाने पर रोक रहेगी.

बाहरी वाहनों को प्रवेश नहीं
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि लंका से अस्सी जाने वाला मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा. हरिश्चंद्र घात की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा. सभी वाहन विजय तिराहा होकर निकलेंगे. एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक अन्य जिलों से आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिर्फ पैदल चलने वाले और ठेला गाड़ियों को ही अनुमति होगा. अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों को शहर से बाहर ही डॉयवर्ट किया जाएगा.

Tags: Varanasi news



Source link