देहरादून में खुली सड़क पर शराब पीना पड़ रहा महंगा, फरार यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम


हाइलाइट्स

मामले को बढ़ते देख यू ट्यूबर बॉबी अंडरग्राउंड हो गया है.
पहले भी बॉबी कटारिया कानून व्यवस्था भंग करने को लेकर खबरों में रह चुका है.

देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क पर शराब पीने और विवादित पोस्ट शेयर करन के मामले में यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. अब उत्तराखंड पुलिस ने यू-ट्यूबर बॉबी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बॉबी कटारिया ने देहरादून की सड़कों पर शराब पीने के बाद अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था. मामले को बढ़ते देख यू ट्यूबर बॉबी अंडरग्राउंड हो गया.

अब इस मामले में उत्तराखंड पुलिस सख्त होती जा रही है. यही कारण है कि बॉबी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

बॉबी कटारिया पर 11 अगस्त को कैंट थाने में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि किमाड़ी मार्ग की घटना में बॉबी कटारिया के खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इंस्टाग्राम पर 6.30 लाख फॉलोअर वाले बॉबी को कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन वादा करने के बाद भी वह नहीं आया. इसके बाद कैंट पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया था. गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद बॉगी के गुरुग्राम स्थिति घर और कार्यालय पर छापे मारे गए थे लेकिन वह वहां से फरार हो गया था.

इससे पहले भी बॉबी कटारिया कानून व्यवस्था भंग करने को लेकर खबरों में रह चुका है. पिछले दिनों एक फ्लाइट के भीतर स्मोकिंग करने के मामले में एयरलाइन ने कटारिया को ष्नो फ्लाइंगष् लिस्ट में कुछ दिनों के लिए डाल दिया था. हालांकि इस मामले में कटारिया ने कहा था कि एक शूटिंग के सिलसिले में उसने डमी प्लेन में स्मोकिंग की थी.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Youtuber



Source link