दीपावली की पूजा कर रहे परिवार के छह लोगों को मारी गोली, एक की मौत, पटाखों के शोर में दब गई गोलियों की आवाज

एक तरफ दीपावली केपटाखों के शोर थे। लोग इस खुशी के त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से कुछ लोग पहुंचे और एक घर के अंदर घुस गए। जहां दिवाली की पूजा कर रहे परिवार पर गोलियों की बारिश कर दी। जिसमें परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह सब घटना इतनी तेजी से हुई कि पटाखों के शोर में पड़ोसियों को भी इस बात की जानकारी तब हुई, जब घर से चीख पुकार की आवाजें आनी शुरू हुई। फिलहाल, दिवाली के दिन हुए इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुग्राम के कासन गांव से जुड़ा हुआ है, यहां के पूर्व सरपंच गोपाल सिंह (अब स्‍वर्गीय) के परिवार के बलराम सिंह, सोनू सिंह, रिश्तेदार राजेश सिंह, विकास सिंह, हर्ष सिंह गुरुवार रात करीब आठ बजे दिवाली की पूजा कर रहे थे। इसी दौरान दो-तीन बाइक से हथियारों से लैस कम से कम पांच से छह बदमाश घुस आए। घर में घुसते ही उन्‍होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि परिवार के किसी सदस्य को भागने या छिपने का मौका नहीं मिला। वहां मौजूद सभी छह लोगों को गोली लगी। बदमाशों की गोली के शिकार 21 वर्षीय विकास सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि आठ साल के यश को गोली छूती हुई निकल गई। सोनू सिंह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
पुरानी रंजिश में हुई वारदात

वारदात का शक गांव के ही रहने वाले एक बदमाश पर जताया जा रहा है। परिवार और गांववालों का कहना है कि उसी ने अपने साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि कई साल पहले उसके भाई की गोली लगने से मौत हो गई थी। अपने भाई की मौत के लिए वह पूर्व सरपंच स्व. गोपाल सिंह के बेटों को जिम्मेदार मानता है। तभी से वह इस परिवार से बदला लेना चाहता था।
आसपास के लोगों को नहीं हुई खबर

जिस वक्‍त यह वारदात हुई इलाके में दिवाली की आतिशबाजी शुरू हो गई थी। दिवाली में पटाखों के शोर के कारण घर में हुए गोलीबारी के बारे में किसी को पता नहीं चला। वारदात के बाद जब घर से रोने, चीखने-चिल्‍लाने की आवाज सुनाई पड़ी तब पड़ोसी दौड़कर वहां पहुंचे।

सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के चलते गांव में तनाव है। प्रशासन ने वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। उधर, इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई हे। स्‍थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की चार टीमें जांच में जुट गई हैं। । पुलिस के मुताबिक वह घटना के अन्‍य पहलुओं की भी जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बदमाश रिंकू की पूर्व सरपंच स्व. गोपाल सिंह के परिवार से रंजिश है। दोनों परिवार के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही बदमाश पकड़े जाएंगे और पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।