दौलत बाग निवासी मोहम्मद अशरफ बेच रहे हैं मुनासिब रेटों पर कॉपर और ब्रास के आइटम

जहां पूरी दुनिया में मुरादाबाद शहर ब्रास सिटी के नाम से जाना जाता है उसकी मेन वजह मुरादाबाद में रहने वाले पीतल कारीगरों की है जो अपनी हाथ की कला से पूरे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में मुरादाबाद का नाम रोशन करते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं इस टाइम एक ऐसे शख्स की जो अपने ही घर से एक छोटी सी जगह में आप लोगों के लिए डेली यूज़ के लिए पानी की बोतल जोकि 99 पर्सेंट कॉपर की है वह काफी कम रेटों पर दौलत बाग निवासी मोहम्मद अशरफ के यहां मिल रही है एक बार आइए मोहम्मद अशरफ के पास और उन्हें अपनी सेवा का मौका दीजिए