मुरादाबाद …अच्छी काबिल डेंटिस्ट मैं से एक डॉक्टर शालू महाजन लगभग 10 वर्षों से मुरादाबाद में प्रैक्टिस कर रही हैं और लगभग 10 वर्षों से ज्यादा से दातों से संबंधित बीमारियों का इलाज करती आ रही है आपको बताते चलें डॉ शालू महाजन ने बताया जैसे कि देखा जाता है यदि कोई भी इंसान कुछ भी ठंडा खाता है या ठंडा पीता है दातों पर ठंडा लगने से दर्द सा महसूस होता है तो इस बारे में डॉक्टर महाजन कहती हैं जब भी ठंडा सा लगता है तो यह एक अलार्म है आगे के लिए सावधान होने का इसमें क्या करते हैं बहुत से लोग रेमेडीज घरेलू नुक्से अजमआते हैं जैसे कि सेंसोडाइन यूज कर लिया कोई भी पेस्ट यूज़ कर लिया यह ठंडा पानी पीना छोड़ दिया या फिर आइसक्रीम खाना छोड़ दिया कुछ समय के लिए तो इससे आराम मिल जाता है लेकिन कुछ समय बाद यह दिक्कत फिर से आ जाती है इस बारे में बताते हुए डॉक्टर महाजन ने कहा है आप किसी भी डेंटिस्ट के पास जाकर जरूर दिखाएं ताकि यह छोटी समस्या आगे चलकर बड़ी समस्या ना बने आपको बताते चलें डॉ शालू महाजन ने एक महत्वपूर्ण बात और बताइ है बहुत बार यह देखा और सुना गया है की तंबाकू खाने वाले के दांत में दर्द बहुत कमी से होता है यदि कोई दूसरा व्यक्ति तंबाकू नहीं खाता है उसके दांतों में दर्द है तंबाकू खाने वाला व्यक्ति ना तंबाकू खाने वाले व्यक्ति को दांतो के दर्द के समय तंबाकू रखने के लिए दे दे तो यह एक बहुत हानिकारक चीज है तंबाकू सेहत के लिए बहुत हानिकारक है डॉक्टर महाजन जी ने अपील करी है कृपया ऐसे तंबाकू वाले नुस्खे नहीं अपनाएं कोशिश यही करें अगर ऐसी कोई दातों से बीमारियों से संबंधित कोई समस्या है तो जहां आपको अच्छा लगे किसी अच्छे डेंटिस्ट के पास जाकर अपना उपचार जरूर कराएं डॉ शालू महाजन के साथ उनके पति डॉ अनुपम अग्रवाल भी काफी काबिल डेंटिस्ट हैं और दोनों ही डॉक्टर साथ में ही मेक माय स्माइल *सुपर स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक अवंतिका कॉलोनी नियर साईं मंदिर एमडीए मुरादाबाद* पर ही मरीजों को देखते हैं और उनका इलाज करते हैं दोनों ही डॉक्टर्स का मरीजों को देखने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मरीजों को देखते हैं यदि किसी को डेंटल क्लीनिक पर फोन के द्वारा संपर्क करना है तो संपर्क सूत्र : *8126318432*