Court Order:हत्या में गवाही के लिए नहीं आ रहे इंस्पेक्टर, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार कर लाने का आदेश – Orders To Arrest The Inspector


कोर्ट का आदेश
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के एक हत्याकांड में लगातार तलबी व वारंट जारी होने के बाद भी गवाही पर नहीं आ रहे इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का आदेश हुआ है। यह आदेश एडीजे-नौ सुनील सिंह की अदालत से किया गया है। जिसमें आगरा पुलिस आयुक्त को लिखा गया है कि सात अक्तूबर को आगरा के एत्माद्दौला थाने में तैनात इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

एडीजीसी रामकुमार के अनुसार वर्ष 2013 में हुई हत्या के मामले में निरीक्षक नीरज शर्मा को लगातार तलब किया जा रहा है। मगर वे आज तक नहीं आए। अब वे आगरा के थाना एत्माद्दौला में तैनात हैं। 10 वर्ष पुराने मुकदमे में देरी हो रही है। 

हाईकोर्ट ने पत्रावली को जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में अदालत ने टीम गठित कर गिरफ्तार कराकर पेश करने का आदेश देते हुए गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।



Source link