Corona Mask: कोरोना से सावधान! शिरडी में दर्शन के लिए नए नियम, काशी में भी हो सकते हैं बदलाव


वाराणसी/शिरडी

नया साल (New Year) आने से पहले पूरी दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. हमारे देश में भी कोरोना के नियमों की नए सिरे से समीक्षा हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार भी इस पूरे मसले पर अलर्ट मोड में है. सरकार नए साल के सेलिब्रेशन और धार्मिक स्थलों में जुटने वाली भीड़ को लेकर विचार मंथन कर रही है. इन सबके बीच यदि आप शिरडी जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको नए नियम जान लेना चाहिए.

नए साल के मौके पर लाखों साईं भक्त उनके दरबार में जुटते हैं. पिछले दो साल कोरोना के नियमों के चलते उत्तर प्रदेश से भी साईं भक्त शिरडी नहीं जा सके थे. साईं भक्तों को इस बार उम्मीद थी कि वह नए साल की शुरूआत शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के साथ करेंगे, लेकिन कोरोना के नए संकट ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है.

ये है नया नियम

बताया जा रहा है कि शिरडी संस्थान ने कोरोना के संभावित खतरे को टालने के लिए नयी नियमावली जारी की है. इसके तहत अब मंदिर में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा मंदिर प्रबंधन समिति ने अपने स्तर पर हर जगह पर सैनिटाइजर और बाकी सभी व्यवस्था की है, जिससे की श्रद्धालु बगैर किसी व्यवधान के बाबा के दर्शन कर सकें. अनुमान है कि शिरडी में इस साल के आखिरी सप्ताह और नए साल की शुरूआत में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जुट सकते हैं. ऐसे में ऐहतियातन नए प्रावधान किए जा रहे हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

काशी विश्वनाथ धाम में लागू हो सकता है मास्क फॉर्मूला

वहीं बात यूपी के वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ धाम की करें तो वहां भी आने वाले दिनों में मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्टेट और सेंट्रल से जैसे जैसे गाइडलाइंस आएंगी वैसे वैसे उन नियमों को लागू किया जाएगा. जब तक नई गाइडलाइंस नहीं आ जाती तब तक पुराने नियमों के हिसाब से ही लोग दर्शन पूजन कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के अलावा बात यदि अयोध्या में राममंदिर की करें तो वहां भी दर्शन को लेकर फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.

Tags: Corona Active Case, COVID 19, Kashi Vishwanath, Shirdi sai baba



Source link